
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में






बीकानेर: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में
बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करमीसर की रोही में एक व्यक्ति की करंट से झुलसने से मौत हुई है। मृतक की पहचान शिवराम पुत्र दुर्गाराम उम्र 47 निवासी करमीसर के रूप में हुई है। सेवादार लक्ष्मण सिंह चौहान को सूचना मिलने पर एम्बुलेंस लेकर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत के साथ मौके पर पहुँचे। नाल थाना के एएसआई सुभाष,राकेश,श्रवण आदि की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुँचाया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


