Gold Silver

शादी नहीं करने व 10 दस लाख रुपये नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी से युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर। बीछवाल थाना में एक युवक ने तंग आकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मानसिंह पुत्र भारतसिंह राजपुरोहित निवासी इन्द्रा कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे पुत्र रोहित को ब्लँैक मेल करने व रेखा जोशी नामक युवती ने शादी करने के दबाब बनाया व अगर शादी नहीं करता है तो 10 दस लाख रुपये देने के लिए धमकाया ऐसा नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दी इससे रोहित बुरी तरह भयग्रस्त हो गया इससे से परेशान होकर युवक ने 28 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित के पिता ने इस मामले में रेखा जोशी पत्नी रामस्वरुप निवासी धरनोक हाल अशोक फर्नीचर के पीछे, जेठू सिंह, रामस्वरुप, अशोक बिश्नोई पुत्र बाबूलाल कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे इन सब पर मामला दर्ज करवाया है कि इन सब ने मिलकर मेरे बेटे रोहित को रेखा से शादी करने का दबाब बनाया अगर ऐसा नहीं करता तो है तो उसको समाज में बदनाम कर दिया जायेगा। सभी ने मिलकर रोहित को किसी जाल में फंसा लिया और बाद में उससे रुपये व अन्य मांगें पूरी करने के लिए परेशान करते इससी से तंग व परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार थानाधिकारी बीछवाल को दी गई है।

Join Whatsapp 26