
बीकानेर: कींकर के पेड़ से फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या






बीकानेर: कींकर के पेड़ से फांसी लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र से एक मर्मस्पर्शी घटना सामने आयी है, जहां एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने कींकर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 23 मई की सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता मनफूल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका बेटा महेन्द्र ने घर के सामने थोड़ी दूरी पर स्थित कींकर के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।


