
बीकानेर: युवक के साथ की मारपीट, बीच-बचाव करने आई महिला की हड्डी टूटी, पढ़े खबर




बीकानेर: युवक के साथ की मारपीट, बीच-बचाव करने आई महिला की हड्डी टूटी, पढ़े खबर
बीकानेर। शहर में रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने और बीच-बचाव करने आई महिला को गंभीर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में फतीपुरा का बास निवासी पुष्पादेवी ने सदर पुलिस थाने में कुलिश और मीनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 जनवरी की रात करीब 10 बजे प्रार्थिया के घर पर हुई। प्रार्थिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। जब वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए बीच-बचाव करने गई, तो आरोपियों ने उसे लात मारकर गिरा दिया, जिससे उसकी हंसली (कॉलर बोन) की हड्डी टूट गई और उसे तेज दर्द होने लगा।
प्रार्थिया के अनुसार, इस दौरान उसका दोहिता और बेटी मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर ले गए। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके बेटे के साले और साले की पत्नी हैं। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



