Gold Silver

नोखा में सुपारी देकर प्रोपर्टी डीलर की हत्या कराने की साजिश में का मुलजिम गिरफ्तार  पुलिस को अंदेशा गैंगस्टरों से जुड़े है आरोपियों के तार,गहनता से की जा रही मामले की जांच पड़ताल 

बीकानेर । नोखा में एक भूखण्ड की सौदेबाजी को लेकर बीस लाख रूपये वसूली के लिये बदमाशों को सुपारी देकर एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या कराने की साजिश का संगीन मामला सामने आया है। इस मामले का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साजिश में शामिल एक आरोपी मोहित सेठिया को धर दबोचा जबकि उसके साथी कैलाश कांकरिया की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस को अंदेशा है दोनों आरोपियो के तार किन्ही गैंगस्टरों से जुड़े हुए है इसलिये मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा के लखोटिया चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर  महावीर मूंधड़ा ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक भूखण्ड की सौदेबाजी के बीस लाख रूपये मांगे,मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर रूपये नहीं पहुंचाये तो गैंगस्टरों को सुपारी देकर हत्या करवा देगें। इसे लेकर आरोपियों ने हत्या की साजिश का एक वीडिय़ों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और जांच में दोषी पाये जाने पर एक आरोपी मोहित सेठिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि  कैलाश कांकरिया की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने यह साजिश पीडि़त महावीर मूंधड़ा में खौफ पैदा करने के लिये रची थी। फिलहाल मामला गैंगस्टरों को सुपारी देकर हत्या की साजिश का होने के कारण पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26