
अवैध नशे के साथ महिला व पुरुष गिरफ्तार, तीन लाख रुपए बरामद







खुलासा न्यूज बीकनेर। महाजन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे की बिक्री राशि तीन लाख रुपए बरामद किए तथा एक कार जब्त की। यह कार्रवाई ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई। महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह मय टीम द्वारा रात्री मे चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में भरा 59.445 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर कार मे सवार रमेश उर्फ अमित बोहरा पुत्र रामचन्द्र बोहरा निवासी 10 बीएलएम-ए, बिलोचिया पुलिस थाना विजयनगर जिला श्रीगंगानगर हाल किरायेदार मकान प्रेम अरोड़ा दुर्गा माता मन्दिर के पास सेतीया कॉलोनी श्रीगंगानगर व राणी उर्फ अमृतपाल कौर पत्नी जगनन्दनसिंह जाति जटसिख निवासी दलियांवाली, भागसर पुलिस थाना लालगढ जाटान जिला श्रीगंगानगर हाल खालसा स्कूल के पास तीन पुली रोड श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार मुख्य अरोपी रमेश द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान पुलिस को चकमा देने की नियत से साथ मे महिला को रखा जाता है, ताकि गाड़ी में परिवार को देखकर पुलिस शक ना करें। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी कश्यपसिंह, राजेन्द्र कानि, भादर राम कानि, नेतराम कानि, अनिल कानि व अनुराधा मकानि शामिल थे। उक्त कार्रवाई में भादर राम कानि का विशेष योगदान रहा।


