जानलेवा हमलेबाजी का आरोपी गिरफ्तार

जानलेवा हमलेबाजी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। गजनेर हाईवे पर सालासर टोल कर्मी के साथ मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपी को नाल पुलिस ने गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया है। जानकारी में रहे कि सालासर टोल नाका पर 2 फरवरी पर हुई हमलेबाजी में कई जने चोटिल हो गये थे। इनमें गंभीर रूप से घायल टोल नाका कर्मचारी के बयान पर नाल पुलिस ने हमलावारों के खिलाफ जानलेवा हमलेबाजी का मामला दर्ज किया था। वारदात में नामजद गजनेर निवासी बहादुर सिंह पुत्र भैंरूसिंह फरार था,पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार की शाम पुलिस ने बहादुर सिंह को धर दबोचा।

Join Whatsapp 26