
दहेज हत्या के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि 27 जनवरी को बिग्गाबास निवासी 28 वर्षीय विवाहिता रूखसाना ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मृतका की मां निम्बी जोधा निवासी एमना बानो 30 जनवरी को उसके पति इकबाल सहित ससुर अनारद्दीन,देवर सद्दाम,सिकंदर,देवरानी रूखसाना पर प्लॉट के लिए रूपए लाने के लिए तंग परेशान करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर जांच के चलते के पति को गिरफ्तार किया गया।


