Gold Silver

बीकानेर में निष्ठुर हुई ममता , नवजात बच्ची का मिला शव, थानेदार पूनिया ने बताया शर्मनाक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इत्तला मिलते ही कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थानाधिकारी धरम पूनिया ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि बेटियां बेटों से कम नहीं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ यह नारे दे रहे हैं ना हम लोग पर आज बान्द्रा बास में एक नवजात बेटी का शव मिला तोये नारा खोखला सा लगा।
पुलिस ने अज्ञात माता के खिलाफ नवजात के जन्म के साक्ष्य छीपाने का प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

एचसी लक्ष्मणराम ने बताया कि शाम को बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान कब्रिस्तान के अंदर की दीवार के पास गेंद चली गई। जिसे लेने सलमान नाम का बालक गया तो वहां एक नवजात बच्ची का शव पड़ा था। जिसके बाद कोटगेट पुलिस को सूचना दी गई। लक्ष्मणराम ने बताया कि बच्ची का शव औंधे मुंह पड़ा था। वहीं बच्ची पर कीड़े लगे थे, जिन्होंने बच्ची के शव को खाया भी है। चिकित्सकीय अनुमान के अनुसार बच्ची दो दिन पहले पैदा हुई है।

Join Whatsapp 26