
ममता फिर हुई शर्मसार, अपनी ही बच्ची को छोडक़र मां हुई गायब






बीकानेर। पीबीएम में जन्मी एक नवजात बच्ची को उसकी मां छोडक़र चली गई। घटना मंगलवार की है। सूत्रों के मुताबिक प्रसूता को श्रीडूंगरगढ़ से गंभीर हालत में पीबीएम रैफर किया गया था। प्रसूता के पड़ोसी उसके साथ आए बताते हैं। यहां उसने बेटी को जन्म दिया। अपनी ही दूधमुंही बच्ची को अस्पताल में छोडक़र गायब हो गई। जानकारी के अनुसार प्रसूता को श्रीडूंगरगढ़ से प्रसव पीड़ा होने के बाद गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के प्रसूति विभाग में भर्ती करवाया गया था। महिला ने कल बेटी को जन्म दिया।मंगलवार दोपहर दो बजे वह गायब हो गई। बच्ची को बच्चा अस्पताल की नर्सरी में भर्ती करवाया गया है। जहां पर नर्सिंग आफिसर बबीता, सावित्री, धन्ना राम उसकी देखभाल कर रहे हैं। बच्ची स्वस्थ बताई जा रहीं हैं। इस मामले को लेकर जनाना अस्पताल प्रशासन ने पीबीएम चौकी में मामला भी दर्ज कराया है।


