माली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन खेले गए दो मैच

माली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन खेले गए दो मैच

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेलवे ग्राउंड पर आज 30 जनवरी को जय ज्योतिबा फुले माली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल गहलोत, सुनील गहलोत, बगा राम गहलोत, जीत सोलंकी व माली समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे। प्रतियोगिता सचिव शुभम गहलोत ने बताया कि इस आयोजन में पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच जय भैरुनाथ पंवासर और केसरदेसर के बीच हुआ, जिसमें केसरदेसर ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में जय भैरुनाथ पंवासर ने 17.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए, जिसमें कार्तिक गहलोत ने 42 गेंदों पर 72 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किए गए। दूसरा मैच बालाजी क्लब और नेता क्लब के बीच खेला गया, जिसमें बालाजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए, जवाब में नेता क्लब ने 120 रन बनाए, जिसमें जतिन गहलोत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, प्रतिदिन दो मैच होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |