माली सैनी जन जागृति संस्था का हुआ गठन

माली सैनी जन जागृति संस्था का हुआ गठन

बीकानेर  मालियों का मोहल्ला नत्थूसर बास में बीकानेर माली समाज के प्रबुद्ध जनों की एक सभा का आयोजन हुआ । जिसमें सामाजिक उत्थान के लिए एक संगठन का गठन करने पर चर्चा हुई । बीकानेर माली समाज के प्रबुद्ध जनों की सहमति से माली सैनी जन जागृति संस्था के नाम से संगठन का गठन करने पर सहमति बनी। उपस्थित सभी माली समाज के वरिष्ठ जनों ने एक स्वर में कहा अभी इस तरह के एक संगठन की आवश्यकता है जो युवा और महिलाओं को साथ लेकर चले और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। आज नगर स्थापना के शुभ दिन पर इस संस्था का गठन कर सामाजिक उत्थान के लिए इसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए।भंवरलाल सोलंकी, ओम प्रकाश पवार, जेठमल भाटी, गौरी शंकर गहलोत, अशोक कच्छावा, कन्हैया लाल भाटी, हेमंत कच्छावा, सपना तवर, सरिता सांखला,सुमन भाटी, गौरीशंकर भाटी, मुरली गहलोत, राकेश गहलोत, राजकुमार पवार, प्रेम सांखला,भैरू रतन सांखला,अशोक गहलोत,मनोज सोलंकी,सुरेंद्र गहलोत,राकेश सांखला,राजकुमार सांखला, सांवर लाल सोलंकी, श्याम लाल सोलंकी,मूलचंद गहलोत सहित काफी संख्या में माली समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |