माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान ने खुशहाली सोलंकी का किया सम्मान - Khulasa Online माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान ने खुशहाली सोलंकी का किया सम्मान - Khulasa Online

माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान ने खुशहाली सोलंकी का किया सम्मान

माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान ने खुशहाली सोलंकी का किया सम्मान
बीकानेर. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परिणाम में बीकानेर की खुशहाली सोलंकी ने ऑल इंडिया लेवल पर 61वीं रैंक हासिल की है। खुशहाली सोलंकी की इस सफलता पर माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि समाज की बालिका का आगे बढऩा समाज की प्रगति का सूचक है। बालिकाएं आगे बढेंग़ी तो परिवार और समाज पूर्णत: समृद्ध व सम्पन्न बनेगा। इस दौरान मधु तंवर, ललिता गहलोत, जयश्री गहलोत, नीलू तंवर, निकिता गहलोत, साक्षी तंवर, छवि तंवर, मुरली गहलोत, प्रेम गहलोत, एडवोकेट हरीश तंवर, गौरीशंकर भाटी, मुरली पंवार व जगदीश तंवर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान खुशहाली के पिता राजेश सोलंकी जो वर्तमान में चूरू में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अधिशाषी अभियंता के रूप में पदस्थापित हैं तथा माता संगीता सोलंकी बीकानेर में आईजीएनपी में क्वालिटी कंट्रोल विभाग में अधिशाषी अभियंता है का भी सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26