
महिला कॉन्स्टेबल कराएगी जेंडर चेंज:पुरुष कॉन्स्टेबल कहलाएगी, 3 साल बाद मिली परमिशन






मध्यप्रदेश में पहली बार एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को सरकार ने जेंडर चेंज कराने की इजाजत दी है। राज्य के होम डिपार्टमेंट ने बुधवार को इसके लिए परमिशन लेटर जारी किया। जेंडर चेंज कराने की प्रोसेस पूरी होने के बाद महिला की पहचान पुरुष कॉन्स्टेबल के रूप में होगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश का यह पहला केस है, जिसमें सरकार ने अपने किसी कर्मचारी को जेंडर बदलने की अनुमति दी है।
जानिए, जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया
जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया आसान नहीं है। महिला कॉन्स्टेबल को पौने तीन साल बाद इसकी अनुमति मिली है। इसके लिए यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो पहले विभाग के पास आवेदन करना पड़ेगा। आम आदमी को संबंधित कलेक्टर के पास आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के बाद गजट में प्रकाशन होगा। इसके साथ ही अखबार में इसका इश्तहार भी प्रकाशन कराना होगा। इसके बाद गृह विभाग आखिरी अनुमति देगा।


