
प्रदेश कांग्रेस की टीम व नियुक्तियों को लेकर माकन ने कही ये बात






कोटा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय मकान ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने संगठन के विस्तार की अटकलों को लेकर साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक पीसीसी का ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही राजनीतिक नियुक्तियां 31 जनवरी हो जाने की बात कही है।वे कोटा में कांग्रेस के संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा सत्ता से संगठन नही बनता, संगठन से सत्ता बनती है। उन्होंने कहा कि पहला काम संगठन को वापस मजबूत बनाना है। माकन,मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल को टाल गए। सचिन पायलट की भूमिका को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबका फार्मूला एक है सब मिलकर चलेंगे।
फीडबैक लिया, पदाधिकारियों से किया संवाद
निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। पहले कोटा शहर व ग्रामीण के पदाधिकारियों से संवाद किया। फिर बूंदी ,बारा जिले के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। मीडिया से बात चीत के बाद झालावाड़ जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, एआईसीसी सचिव तरुण कुमार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया,श्रम मंत्री टीकाराम जुली मौजूद रहे।
किसानों की बीच जाएंगे-माकन
मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस है। किसानों के हित में 28 दिसम्बर को मंत्री-पदाधिकारी जिलों में जाएंगे और किसानों से संवाद करेंगे। और किसानों के मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे। संवाद कार्यक्रम में कई पदाधिकारियों द्वारा संगठन को महत्त्व नही देने बात के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को महत्व दिया जाना चाहिए। मंत्री,प्रभारी मंत्री ब्लॉक लेवल पर जाएंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे। प्रभारी मंत्री महीनें में दो दिन जिलों में जाएंगे। वो ब्लॉक लेवल पर भी जाना सुनिश्चित करें।
केंद्र पर साधा निशाना
माकन ने कृषि बिल को मुनाफाखोरी,जमाखोरी को बढ़ावा देने वाला बताते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फार्मिंग अनुबंध के तहत जमीदारी प्रथा वापस शुरू करने की तैयारी है। केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। जबकि पूंजीपतियों को फायदा पहुचा रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
एमपी व एमएलए के समान कार्यकर्ताओं की सुनवाई
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के फीडबैक में कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों द्वारा सुनवाई नही करने की बात कही है।उन्होंने बताया की हाल ही में ,मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर ब्लॉक,उपखंड पर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि अनिवार्य रूप से जन सुनवाई करेगा। 10-10 पंचायतों का क्लस्टर बनाकर जसुनवाई की जाएगी ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सकें। इसके लिए तीन मंत्रियों की कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत हो, एमपी व एमएलए के समान कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई हो।इसके लिए भी प्रोग्राम तैयार किया गया है।
स्कूल खुलने के आसार नहीं
स्कूल ,कोचिंग खोलने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि हम केंद्र की एसओपी से बंधे है। अभी हाल ही में नई एसओपी आई है। ये अकेले शिक्षा विभाग फैसला नहीं है। चिकित्सा व गृह विभाग के निर्णय के बिना फैसला सम्भव नही है।विभाग अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे है। फाइल चल रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री स्तर पर फैसला होगा। हाडौती सम्भाग से मंत्री बनाये जाने के सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि रिक्त स्थानों की पूर्ति होगी। मंत्रीमंडल में किस को लेना है किसको नहीं ,ये आलाकमान व मुख्यमंत्री देखेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी के 7-8 नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं।
संवाद कार्यक्रम में विधायकों, जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, सहित जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की। संवाद बैठक में माकन ने सत्ता-संगठन के बेहतर संचालन के लिये सुझाव मांगे। तो कई पदाधिकारियों ने कहा कि आरएसएस व बीजेपी की विचारधारा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों अभी भी महत्त्वपूर्ण पदों पर जमे हुए है, इनको यहा से हटाया जाए। संवाद के दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह को मंत्री बनाने की मांग भी कुछ कार्यकर्ताओ द्वारा उठाई गई। कुछ पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द राजनीतिक नियुक्तियां करने की बात कही। जिसपर माकन ने कहा-घर की बात सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर करने से बचें। किसी को कोई विशेष बात कहनी-बतानी हो तो लिखकर भी दे सकता हैं। कोटा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने ढेरों सुझाव दिए।


