Gold Silver

सबको साथ लेकर समर्पण भाव से संगठन को सर्वस्पर्शी बनाएं:चन्द्रशेखर

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के बीकानेर प्रवास के दुसरे दिन भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के समता नगर स्थित निवास पर बीकानेर देहात व शहर के कार्यकर्ताओ से मिलकर बीकानेर मैं संगठन की गतिविधियों के बारे मैं बारीकी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बूथ ,शक्तिकेंद्र व मण्डल स्तर तक आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे मैं विस्तृत चर्चा की तथा नवमतदाताओ को पार्टी के साथ जोडऩे के निर्देश दिए । इसके साथ ही एक भी गरीब भूखा न सोये इसके लिए जरूरतमंद को चिन्हित कर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम करें । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां को कार्यकर्ताओ ने मुलाकात कर बधाई दी
इस मौके पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने देहात भाजपा द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और पारदर्शी कराधान -ईमानदार का सम्मान के प्रति जनता की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से अवगत करवाया ।शहर अध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह , भाजपा कार्यालय निर्माण समिति के प्रभारी सोहनलाल बैद , गुमानसिंह राजपुरोहित , देहात महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ,देहात उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ,महावीर रांका, अनिल शुक्ला, आई टी विभाग के कोजुराम सारस्वत एवं अन्य कार्यकत्र्ताओं ने संगठन महामंत्री से मुलाकात की।

Join Whatsapp 26