
जरूरतमंद लोगों को इस ऐतिहासिक मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करें: बिश्नोई







जरूरतमंद लोगों को इस ऐतिहासिक मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करें: बिश्नोई
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर महेश कुमार रचयिता थे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अभिलाषा आल्हा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की आवश्यकता व वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर स्वयं सेविकाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा तथा और डॉ सुनीता बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में एनएसएस के अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयं सेविकाओं को व्याख्यान व कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज अभिविन्यास के अंतिम दिवस पर प्रो रचयिता ने आरटीई की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा के प्रावधानों से स्वयंसेविकाओं को अवगत करवाया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को इस ऐतिहासिक मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में प्रो संजू श्रीमाली व सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही ।


