Gold Silver

संयम और साहस से आजीविका हेतु करे प्रयास : माधोराम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एस.बी.आई आरसेटी बीकानेर में कोविड -19 के चलते लॉक डाउन के पश्चात प्रारंभ किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय स्टेट बैंक के सामजिक उतरदायित्व के अंतर्गत संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद द्वारा स्वयं सहायता समूह तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रायोजित वुमिन टेलर के कार्यक्रम आरसेटी परिसर में शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट डायरेक्टर ऑफ़ आरसेटीज माधोराम , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रणी कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी । विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक रमेश ताम्बिया,राजिविका जिला विकास अधिकारी सुश्री प्रमिता थी। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक लालचंद वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ व माला से आगुन्तुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम समन्वयक संस्थान अनुदेशक श्रीमती शशिबाला शर्मा द्वारा वुमिन टेलर कार्यक्रम में प्रशिक्षण की विषय वस्तु से अवगत करवाते हुए बताया की इस कार्यक्रम में वुमिन टेलर कार्यक्रम हेतु नवीनतम तकनीक के व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ साथ समय प्रबन्धन,प्रभावशाली संवाद, उद्यमशील व्यक्ति के मूल मन्त्र से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाते हुए बाजार सर्वेक्षण के साथ साथ इकाई भ्रमण के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने परिचय को सांझा करते हुए बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें व्यावहारिक जीवन की जीने की कला एवम उसकी उपयोगिता के साथ हमें व्यापार सम्बन्धी उपयोगी ज्ञान की जानकारी संस्थान से प्राप्तहो सकेगी। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की दक्षता की महता बताते हुए हुए कहा की आरसेटी वर्तमान में सामाजिक विकास के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है,साथ ही उन्होंने कहा की संस्थान स्थानीय मांग के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाते है। ऐसे में हाथ को कुशल करके अपने हुनर के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है, जो विशेष कर महिलाओं के लिए आजीविका के रूप में सबसे श्रेष्ठ साधन है । अध्यक्षता कर रहे है शर्मा ने बताया की प्रशिक्षण पश्चात लाभार्थी बैंक से विभिन्न सरकारी योजना जैसे मुद्रा योजना इत्यादी के अंतर्गत ऋण लेकर स्वंय का व्यापार स्थापित कर सकते। नाबार्ड से पधारे ताम्बिया ने अपने संबोधन में एस.एच्.जी समूह हेतु बैंक प्रणाली तथा नाबार्ड द्वारा इ-शक्ति योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम संचालनकर्ता सुश्री सना मिजऱ्ा द्वारा समस्त आगुन्तकों, अधिकारियों एवम प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तथा आगामी होने वाले उन्नति कार्यक्रम के एवम अंतर्गत कंप्यूटर हार्डवेयर डेयरी फार्मिंग,कसीदाकारी,आचार-पापड़ मेकिंग,बकरी पालन, इत्यादि कार्यक्रम में इस हेतु आवेदक संस्थान के इ-मेल, दूरभाष या संस्थान में आकर पंजीकरण करवा सकते है इस संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी ।

Join Whatsapp 26