नाबालिग लडक़ी के फर्जी बालिग होने के कागजात बना डाले

नाबालिग लडक़ी के फर्जी बालिग होने के कागजात बना डाले

बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने आपसी मिलभगत कर एक नाबालिग लडक़ी को बालिग बनाने के लिए उसके फर्जी जन्मप्रमाण बनाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी का आरोप है कि खाजूवाला निवासी दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार, शंकरलाल पुत्र सुखराम, रणजीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह, मांगीलाल पुत्र कृष्णलाल (वार्डपंच) , बेरियावाली सरपंच अशोक कुमार पुत्र मालाराम ने मिलीभगत कर उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने की नियत से साजिश के अनुसार उसे बालिग बताने के लिए फर्जी व कूटरचित आवेदन पत्र, शपथ पत्र तैयार किये और उन दस्तावेजों पर उसके फर्जी हस्ताक्षर भी कर झूठा जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |