
त्याग, कर्म, स्नेह और सत्य की क्रांति का पर्व है मकर सक्रांति- डॉ. अर्पिता गुप्ता






बीकानेर। प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर इंदिरा कॉलोनी की आंगनवाड़ी में महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर भोजन करवाया गया।संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा सक्रांति माने क्रांति ,स्नेह,त्याग,सत्य व कर्म के प्रति सच्चे व अच्छे विचारों की क्रांति। अगर इन विचारों को हम सब जीवन में अपना ले तो इस संसार में कोई दुखी नहीं रहेगा।पूनम थिरानी, रितु गोम्बर, बेला जैन ने दाल, चावल,चीनी इत्यादि महिलाओं में वितरित की।इस अवसर पर डॉ. विमला डुकवाल ने महिलाओ को स्वस्थ रहने से संबंधित उचित खान पान के बारे में जागरूक किया।हमारी टीम को उपस्थित सभी महिलाओं ने आशीर्वाद व स्नेह दिया, जिसके लिए हम मंजू लता रावत, भावना रावत, उषा,सरोज का धन्यवाद देते हैं जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।


