Gold Silver

चोरी की बड़ी वारदात, कटर मशीन से ताले तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, 40 लाख रुपए का माल किया पार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है साथ ही भय का माहौल भी बना हुआ है। चोरी की बड़ी वारदात गजनेर थाना क्षेत्र में नाईयों की बस्ती में हुई है। इस संबंध में मालूराम पुत्र कुंभाराम नाई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर के मुख्य द्वार का ताला, कमरों के ताले सहित लोहे की संदूक, लोहे के बक्शे का ताला कटर मशीन से काटकर व आलमारी का सरिये से लॉक तोड़कर सारे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गये। परिवादी ने बताया कि चोर लगभग चालीस लाख माल चोरी कर ले गए। जिससे उसको बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26