
बीकानेर में एटीएस-एजीटीएफ का बड़ा सर्च ऑपरेशन, गैंग से जुड़े 40 ठिकानों पर दबिश




बीकानेर में एटीएस-एजीटीएफ का बड़ा सर्च ऑपरेशन, गैंग से जुड़े 40 ठिकानों पर दबिश
बीकानेर। शहर में शुक्रवार को एटीएस और एजीटीएफ की ओर से बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गैंगस्टर और बदमाशों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से गैंग से जुड़े करीब 40 लोगों के घरों पर एक साथ दबिश दी गई। इस कार्रवाई में करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, एटीएस, एजीटीएफ, एनटीएफ और ईआरटी की टीमों ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की। यह ऑपरेशन एडीजीपी दिनेश एमएन के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
जयपुर से एडिशनल एसपी नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बीकानेर पहुंची। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और सदर थाना अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस सर्च ऑपरेशन का मकसद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना, अवैध हथियारों व आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाना और गैंग से जुड़े लोगों में खौफ पैदा करना है। फिलहाल कार्रवाई से जुड़े विस्तृत परिणामों की जानकारी का इंतजार है।




