
गजनेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,बदमाशों को किया काबू






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिनके तार लारेन्स ग्रुप का अंदेशा लगाया जा रहा है। थानाधिकारी भजन लाल की टीम ने एसओजी के इनपुट पर यह कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि नागौर में किसी नामजीन व्यक्ति को मारने की सुपारी इन्होंने ले रखी थी। जिसकी भनक के बाद हरकत में आई गजनेर पुलिस ने दो जनों को पकड़ा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश लारेंस बिश्नोई गैंग से इनके तार जुड़े है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी गजनेर थाना पुलिस गये है।


