
बीकानेर से बुरी खबर : भीषण हादसे में युवक की मौत, कल ही हुई थी शादी



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त बीकानेर से बेहद बुरी खबर सामने आई है। जहां निजी बस-बोलेरो कैंपर की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जसरासर थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के पास हुई है। शव को नोखा अस्पाल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मसूरी गांव में हुए हादसे में बोलेरो में सवार डूंगरगढ़ निवासी मुकेश लोहार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मुकेश की कल ही शादी हुई थी। आज वह टीके फेरे जाते समय यह हादसा हो गया।




