Gold Silver

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब से भरी पिकअप सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर।विधानसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन अभी से अवैध तरीके रुपये व शराब का भंडार के लिए बडे स्तर पर तस्करी की जा रही है। इसको लेकर बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को 24 घंटे नाकाबंदी कर जांच करने के आदेश दिये है। एसपी ने गश्त के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। इसी क्रम में गुरुवार को जिले की नोखा पुलिस ने पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले की नोखा पुलिस द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी आलोक सिंह मय टीम के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान चरकड़ा गांव के एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई। इस दौरान पिकअप में तीन सौ कार्टून अवैध के भरे मिले। पुलिस ने पिकअप सहित शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति नसीराबाद निवासी धनराज नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है

Join Whatsapp 26