बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, कई वारदातों का हुआ खुलासा

बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, कई वारदातों का हुआ खुलासा

– चोरी की दो गाडियो व एक मोटरसाईकिल सहित दो चोर गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में पिछले काफी समय से वाहन चोरियों की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस घटनाओं के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह के निर्देशानुसार महावीर प्रसाद पु.नि. ने विशेष टीम गठित कर वारदात के खुलासे हेतु गंभीर प्रयास शुरू किये । परम्परागत मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर व बीकानेर शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर आसुचना संकलन कर लगातार गंभीर प्रयास कर आदतन चोर जितेन्द्र उर्फ जीतू माली व उसके साथी शाहरूख को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित चोरी की गई दोनों गाडियों को बरामद करनें मे सफलता प्राप्त की । मुल्जिम जितेन्द्र उर्फ जीतु माली आदतन चोर व हिस्ट्रीशीटर हैं और वाहन चोरी तथा नकबजनी के अनेक प्रकरण इसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों मे दर्ज है। वारदात का खुलासा करने में सुरेन्द्र हैड कानि 117, श्री सुरेन्द्र हैड कानि 196, का विशेष योगदान रहा ।

आरोपीगण
– जितेन्द्र उर्फ जीतु माली पुत्र श्री प्रेमप्रकाश माली उम्र 25 साल निवासी टोकला हाउस के पास पुरान्नी गिन्नाणी बीकानेर
– शाहरूख पुत्र भंवरखा जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी उदयरामसर बीकानेर

मुख्य आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतु माली द्वारा की गई अन्य वारदाते:-
– 27-28 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि को रोशनीघर चौराहा के पास स्थित ललित मोदी की दुकान
से करीब 185000 रूपये का किराणा परचुन का सामान चोरी करना।
– 6.12.2019 के मध्यरात्रि साुर्दल कॉलोनी बीकानेर मे भीमसेन सुखेजा के मकान से 5 लाख नकद व सोने चॉदी के आभुषणों आदि की चोरी करना।
– जुन 2020 मे कचहरी परिसर बीकानेर से हीरो सीडी डिलेक्स मोटरसाईकिल चोरी करना ।
– जुलाई 2020 मे पुरानी गिन्नाणी से हीरो स्पेलण्डर मोटरसाईकिल चोरी करना।
– मुक्ताप्रसाद सेक्टर नं.8 बीकानेर से 25 जुलाई 2020 की रात को चन्द्रभान आहुजा के मकान से तीन लाख पैंतालीस हजार रूपये नकद व सोने चॉदी के जेवरात आदि की चोरी ।
फिलहाल मुलजिमान से चोरी की अन्य वारदातों व इनके अन्य साथियों के संबंध में गहनता से पुछताछ की जाकर अनुसंन्धान किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |