Gold Silver

लॉकडाउन के बीच पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश चलाये जा रहे मादक पदार्थों के चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सुबह सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाषपुरा में एक युवक घर में अवैध रुप से शराब बेच रहो है। इस सदर थानाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए े भुट्टों का बास सुभाषपुरा में हमीद खां पुत्र रमजान अली के मकान पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त की। पुलिस के अनुसार मकान में देशी शराब के एक ही मार्का के कुल 510 पव्वे बरामद किये गए। दबिश के दौरान आरोपी हमीद खां के मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपी से इतनी मात्रा में अवैध शराब कहां से लाया इस संबंध में गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी।

Join Whatsapp 26