पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1300 किलो गांजा बरामद, पढि़ए पूरी खबर

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1300 किलो गांजा बरामद, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। पुलिस ने करीब तेरह सौ किलो गांजा बरामद कर लिया है और अभी और भी माल बरामद होने की उम्मीद है। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनो मिलकर ही पूरे प्रदेश में इस नेटवर्क को चला रहे थे और डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई भी कर रहे थें। जिस फैक्ट्री से माल बरामद किया गया है वह भरतपुर के नदबई में हैं। मिली जानकारी के अनुसार नदबई के डेहरा मोड पर एक मकान को फैक्ट्री की शक्ल दी गई थी। पुलिस ने कुछ दिन पहले रामावतार और भूपिंदर सिंह को गांजा सप्लाई के मामले में दबोचा था उनसे पूछताछ के आधार पर ही इस बड़े खेल का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि उडीसा से दो तीन दिन पहले ही गांजे की खेप यहां पहुंची थी और जल्द ही इसके पैकेट बनाकर सप्लाई शुरू की जानी थी। बताया जा रहा है कि भरतपुर पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस खेल के बारे में वहां के पुलिस अफसरों को भी जानकारी थी लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। जबकि जयपुर से टीम ने जाकर भरतपुर में कार्रवाई कर डाली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |