[t4b-ticker]

पीबीएम अस्पताल की बड़ी लापरवाही, चढ़ा दिया गलत खून

पीबीएम अस्पताल की बड़ी लापरवाही, चढ़ा दिया गलत खून

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक महिला के गलत खून चढाने से उनकी तबियत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर विंग में बुधवार शाम एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। यहां इलाजरत 75 साल की वृद्ध महिला भवानी देवी को दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। घटना के वक्त कैंसर विंग में एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। बुधवार की शाम जब 75 साल की वृद्ध भवानी देवी को गलत ब्लड चढ़ाया जा रहा था, तभी वहां मौजूद एक परिजन की नजर ब्लड यूनिट पर लिखे ग्रुप पर पड़ी। परिजन ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को मौके पर बुलाया। तुरंत इलाज शुरू किया गया, जिससे महिला की हालत संभल गई और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में जब प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे तो उनके सामने भी लापरवाही को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई।

प्राचार्य को शिकायत
इस बड़ी लापरवाही के बारे में बाद में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा को शिकायत की गई। कुछ ही देर में प्रिंसिपल स्वयं कैंसर विंग में पहुंच गए। कैंसर विंग के एचओडी सुरेंद्र बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार भवानी देवी को खून की कमी के चलते भर्ती किया गया था। उनका ब्लड ग्रुप A+ है। पहले ए पॉजिटिव ब्लड की एक यूनिट चढ़ाई गई। इसके बाद दूसरी यूनिट की जरूरत बताई गई। परिजन ब्लड बैंक से एक यूनिट लेकर आए, लेकिन वहां से गलत ग्रुप का ब्लड दे दिया गया। कैंसर विंग के नर्सिंग स्टाफ ने बिना क्रॉस चेक किए वही ब्लड मरीज को चढ़ा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

Join Whatsapp