[t4b-ticker]

सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक : सुरक्षा घेरा तोडक़र मंच के पास पहुंच गया शराबी युवक

सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक : सुरक्षा घेरा तोडक़र मंच के पास पहुंच गया शराबी युवक

वाराणसी। वाराणसी में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। एक शराबी युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए योगी के मंच के पास पहुंच गया। युवक सीएम तक पहुंचता, इससे पहले कमांडोज ने झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया।

ACP विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है। पूछताछ में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज भी चल रहा। परिवार ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर नशे में रहता है। युवक और उसके भाई से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण की शुरुआत हुई। 5 मिनट लंबा शंखनाद के बाद योगी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उत्तर-दक्षिण के संबंधों को मजबूती देने वाले कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने 2022 में की थी।

कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि तथा पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन मौजूद रहे। 15 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में 1400 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Join Whatsapp