
बीकानेर में बड़ा जमीन का फर्जीवाड़ा, सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचा, पांच अलग-अलग FIR दर्ज




बीकानेर में बड़ा जमीन का फर्जीवाड़ा, सरकारी जमीन को निजी बताकर बेचा, पांच अलग-अलग FIR दर्ज
खुलासा न्यूज़। बीकानेर की सबसे महंगी और पॉश कॉलोनी समता नगर में सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचने के मामले में बीछवाल थाने में पांच अलग-अलग FIR दर्ज हुई है। इसमें बीकानेर होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने अब सभी मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।
बीछवाल थाने में 81 AB प्लॉट में रहने वाले सुखराम परिहार, D-80 में रहने वाले कमलेश कुमार शर्मा, D-19 में रहने वाले उमाशंकर माथुर, C-112 में रहने वाले हेतराम बिश्नोई और B-107 में रहने वाले बाल किशन सैनी ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। इन सभी में आरोप है कि बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें धोखाधड़ी करते हुए नगर विकास न्यास (अब बीकानेर विकास प्राधिकरण) की भूमि पर अपना स्वामित्व बताते हुए अपने स्वामित्व से अधिक भूमि का विक्रय पत्र जारी किया। इसी विक्रय पत्र के आधार पर इन लोगों ने जमीन खरीद ली। अब सरकारी रिकार्ड में ये जमीन नगर विकास न्यास की बताई जा रही है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई पांच FIR
सभी FIR में पुलिस ने बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर निर्मल कुमार भूरा, उत्तम कुमार भूरा, राजेश कुमार मेहरा, कमल कुमार बैद, देशनोक निवासी गजानन्द स्वामी, पूनम चंद, बीकानेर निवासी रामचंद्र सेठिया, बच्छराज, सुरेंद्र कुमार धारीवाल और अनिल कुमार नाई के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें निर्मल कुमार भूरा, उत्तम कुमार भूरा और राजेश कुमार मेहरा का नाम सभी FIR में है, जबकि अन्य के नाम अलग-अलग मामलों में है।
बीकानेर की महंगी कॉलोनियों में
दरअसल, समता नगर बीकानेर-श्रीगंगानगर मार्ग पर अनाज मंडी के ठीक सामने स्थित है। इस कॉलोनी के पास ही पूर्व राजपरिवार की बड़ी संपत्ति है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। कॉलोनी में शहर के कई धनाढ्य परिवार और राजनीतिक व्यक्तियों के आवास भी है।




