पीबीएम अस्पताल में बड़ी धांधलाबाजी आई सामने आखिर मृतक कौन,पर्ची किसी की इलाज किसी का

पीबीएम अस्पताल में बड़ी धांधलाबाजी आई सामने आखिर मृतक कौन,पर्ची किसी की इलाज किसी का

पीबीएम अस्पताल में बड़ी धांधलाबाजी आई सामने
आखिर मृतक कौन,पर्ची किसी की इलाज किसी का
बीकानेर(शिव भादाणी)। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में लारपरवाही की सारी हदें पार है। मजे की बात है किसी दूसरे के नाम से मरीज इलाज ले रहे है। जानकारी तब मिलती है जब किसी मरीज के साथ कोई घटना घटती है तब सच्चाई सामने आती हे। ऐसा ही एक मामला हार्ट अस्पताल से सामने आई है जहां हार्ट अस्पताल में एक युवक इलाज ले रहा था लेकिन रात को उस मरीज की दूसरी मजिल से गिरने से युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सीताराम महरिया पुत्र माई लाल मेघवाल सूरजगढ़ जिला झुझुन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि पीबीएम विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार श्री गणेश राम पुत्र परता राम वार्ड 2 समोरखी गुढा बीकानेर के नाम से आरओपीडी संख्या 7403/23 3 अगस्त से कैंसर रोगी विभाग से इलाज ले रहा था जिसकी मृत्यु दिनांंक 6 अगस्त को ओ मेल वार्उ में हो गई। मरीज की डेट प्रमाण बनाते समय सामने आया कि जिस मरीज की मृत्यु हो गई वो किसी अन्य व्यक्ति श्रीगणेश राम निवासी बीकानेर के नाम से इलाज ले रहा था। जिसकी आठ दिन पहले ही मौत हो गई। मामले की छानबीन हेडकांस्टेबल साहिब राम को सौंपी गई है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें इलाज लेने वाला कोई होता है और नाम किसी का ओर चलता है आखिर इन सब के पीछे कौन है क्या पीबीएम अस्पताल में ऐसी कोई गैंग है जो इस तरह के कार्य करते धन कमाने का काम कर रही है। क्या मरीज को भर्ती करते समय उसके आधारकार्ड व अन्य दस्तावेज नहीं लेते है अगर उसके बाद भी ऐसी धांधलाबाजी हो रही है तो कोई बड़ी गैंग पीबीएम में काम कर रही है।
कोलकता जैसी घटना बीकानेर में भी घट सकती हे
अभी कोलकता में जिस तरह से एक ट्रेनी महिला चिकित्सा के साथ रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है ऐसी घटना पीबीएम में भी घट सकती है इसका मुख्य कारण है पूरे पीबीएम में देर रात तक संदिग्ध व्यक्ति घुमते रहते है जो ना तो अस्पताल का स्टाफ है और ना ही मरीज के रिश्तेदार है क्योकि पीबीएम में सुरक्षा के नाम पर कुछ नही है। ये भी देखा गया है कुछ लडक़े नर्सिग की वर्दी पहनकर अस्पताल परिसर में घुमते रहते है जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |