खनन में सामने आई बड़ी खामियां,जिला कलक्टर ने दिये कार्य बंद के आदेश

खनन में सामने आई बड़ी खामियां,जिला कलक्टर ने दिये कार्य बंद के आदेश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्री कोलायत तहसील में हो रहे खनन को लेकर बड़ी कमियां सामने आ रही है। खनन कार्य बन्द करवाने के लिए बीकानेर कलक्टर ने खनि अभियंता और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को भेजा आदेश दिया है। एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि खनन कार्य के दौरान क्षेत्र के आम जन के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
खनन कार्य शुरु करने से पहले सहमति अनुमोदन,परमिट -अनापत्ति जैसे उपरोक्त आदेश के बिना लगातार खनन कार्य जारी है ,खनन कार्य के दौरान कोलायत के विभिन्न क्षेत्रों के तालाबो जोहड़ पायतन केचमेंट एरिये प्राकृतिक जलकुंड आदि बाधित हो रहे है। लगातार राज्य के भूजल विभाग की स्वीकृति प्राप्त किये बिना भूजल स्तर तक खदानों को खोदा जा रहा है किसी भी प्रकार के प्रभावी सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खनन के महत्वपूर्ण क्षेत्रो में नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे उच्च स्तर के मिट्टी के कणों से वायु प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है। मेटलीफेरियस माइंस रेगुलेशन 1961 के अनुसार बेच की ऊंचाईयों और ढ़लान पर ध्यान न देकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। औऱ खनन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के सुरक्षात्मक वस्त्रों पर कोई ध्यान नहीं है औऱ शवसन उपकरण प्रदान नहीं करवाये जा रहे है। सुरक्षा,पर्यावरण औऱ स्वास्थ्य पहलुओं पर मजदूरों को पर्याप्त प्रशिक्षण औऱ शिक्षा आज तक प्रदान नहीं की गई। खनन कार्य के दौरान कृषि फसलों को अधिकतम नुकसान हो रहा है। कोरोना काल मे लगातर खनन कार्यो में मजदूरों से कार्य करवाये जा रहे है अभी तक एक बार भी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नहीं किया गया
खनन में कार्य करने वाले मजदूरों को बीमा कवर प्रदान नहीं करवाये जा रहे है। शीर्ष मिटटी ,ओवर बर्डन अपशिष्ट प्रदार्थ के डंपिग के लिए तालाबो नदियों नालों वाली भूमि का लगातार उपयोग किया जा रहा है। खनन के दौरान ओवर बर्डन को रिफिल नहीं किया जा रहा है। लगातार आबादी क्षेत्र के नजदीक खनन कार्यो के दौरान शमनकारी उपायों पर ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे विस्फोट के कारण आबादी क्षेत्र की इमारतों पर सरचनाये प्रभावित हो रही है। सभी पट्टा धारक अपने खनन के क्षेत्रों में पानी के चैनलों की जांच नहीं कर रहे है औऱ बारिश शुरू होने से पहले उन्हें न साफ कर रहे है पानी प्राकृतिक मार्गो में रुककर तालाबो तक नहीं पहुंच रहा है। इस सम्पूर्ण तथ्यों की शिकायतो को लेकर एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित ने कलक्टर और पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया तो तुरन्त प्रभाव से कलक्टर ने खनि अभियंता बीकानेर औऱ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को आदेश देते हुवे खनन कार्य बन्ध करवाने का आदेश दिए औऱ पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने कोलायत व्रता धिकारी को खनन कार्य बन्ध के दिये आदेश राजपुरोहित ने बताया कि खनन माफियाओं ने कोलायत क्षेत्र में आतंक मचा रखा है स्थानीय प्रसाशन की मिली भगति से इस पर कार्यवाही नही हो रही कलक्टर के आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है आमजन पीडि़त है मजदूरों परअत्याचार हो रहे है और इन माफियाओं के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उन्हें यह झूठे मुकदमो में फंसा देते है। एडवोकेट राजपुरोहित ने बताया कि खनन माफियाओं से खनि अभियंता की बड़ी मासिक बंधी बांध रखी जिससे अधिकारी माफियों पर कार्यवाही नहीं कर रहे है।

Join Whatsapp 26