[t4b-ticker]

राजस्थान में बड़ी साइबर ठगी: एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर से करोड़ोंरुपए ठगे, लोन लेकर ट्रांसफर किए पैसे

राजस्थान में बड़ी साइबर ठगी: एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर से करोड़ोंरुपए ठगे, लोन लेकर ट्रांसफर किए पैसे

जोधपुर: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा मिलने का झांसा देकर एयरफोर्स स्टेशन में एक वारंट ऑफिसर से साइबर ठगों ने डेढ़ महीने में 1.71 करोड़ रुपए ठग लिए। वायुसैनिक ने सर्विस की विभिन्न मदों और लोन लेकर यह राशि ट्रांसफर की थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार, बिहार निवासी गोरीनंदन सिंह पुत्र ब्रजकिशोर सिंह जोधपुर वायुसेना स्टेशन में डायमंड जुबली विंग में वारंट ऑफिसर हैं। उन्होंने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ 1.71 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि बीते साल नौ अक्टूबर को उनके व्हॉट्सएप पर एक ग्रुप से लिंक आया था। जो शेयर बाजार की ट्रेडिंग से जुड़ा था, जिस पर क्लिक करने पर वायुसैनिक के मोबाइल में एक एप इंस्टॉल हो गया, जिसमें शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश करने संबंधी जानकारी दिखाई जा रही थी। इस एप के मार्फत उन्हें निवेश करने पर मिलने वाले लाभ का दस प्रतिशत के बदले ट्रेडिंग करवाने का झांसा दिया गया था।

Join Whatsapp