
बीकानेर: नकली खाद-बीज पर बड़ी कार्रवाई, जयपुर से आई टीम ने मारा छापा





बीकानेर: नकली खाद-बीज पर बड़ी कार्रवाई, जयपुर से आई टीम ने मारा छापा
बीकानेर। प्रदेशभर में नकली खाद और बीज की सप्लाई पर नकेल कसने के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर संभाग में भी कई जगह दबिश देकर हजारों बैग नकली डीएपी जब्त किए जा चुके हैं।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की कृषि मंडी में जयपुर से आई टीम ने एक दुकान पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, इस दुकान को लेकर लगातार नकली खाद, बीज और यूरिया बेचने की शिकायतें मिल रही थीं।
टीम ने मौके पर छापा मारकर दुकान की जांच शुरू की और संदिग्ध खाद-बीज के सैंपल लिए। माना जा रहा है कि यहां से बड़ी मात्रा में किसानों को नकली खाद-बीज की सप्लाई की जा रही थी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



