
यूआईटी में एसीबी की बड़ी कार्यवाही, अधिकारी घूस लेते धरे गए





भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर व टोंक की विशेष टीम ने गुरुवार सुुबह नगर विकास न्यास के तीन अधिकारियों के घर पर बड़ी कार्रवाई की। ब्यूरो टीम ने यहां अधीक्षण अभियंता रामेश्वर लाल शर्मा, अधिशासी अभियंता सतीश शारदा व सहायक अभियंता ब्रहालाल शर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो टीम की कार्रवाई तीनों आवासों पर जारी है। ब्यूरो कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही समूचे घटनाक्रम का खुलासा मीडिया के सामने करेगा
जानकार सूत्रों के अनुसार न्यास के प्रोजेक्ट से जुड़े निर्माण कार्य में न्यास अधिकारियों ने गत माह घूस में मोटी राशि मांगी थी। लेकिन सौदा बाद में ढाई लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से डेढ़ लाख राशि का भुगतान पूर्व में हो चुका। शेष एक लाख राशि लेते हुए तीनों अधिकारी गुरुवार सुबह धरे गए। इस कार्रवाई से न्यास ऑफिस खुलने के बाद सन्नाटा पसर गया। अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी कक्षों में मौजूद नहीं थे।
<श्च>न्यास के चालीस साल के इतिहास में पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें न्यास के तीन बड़े अधिकारी घूस लेते हुए धरे गए। हालांकि इससे पूर्व नया समेलिया में सीसी रोड का निर्माण, एमजीएच परिसर में निर्माणाधीन सहकारी उपभोक्ता भंडार के गिरने के मामले में छह न्यास अधिकारी निलंबित हो चुके है। वही प्रारूपकार तथा दो लिपिक पूर्व में घूस लेते हुए गिरफ्तार हो चुके है।

