Gold Silver

विशेष ‘अभियान एरिया डामिनेंस’ में बड़ी कार्रवाई, कोटगेट व एमपी नगर पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार, दो को किया निरुद्ध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विशेष अभियान एरिया डामिनेंस के तहत बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें कोटगेट पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं सात हिस्ट्रीशीटर को चैक किया गया। इसी तरह, मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस ने इसी अभियान के तहत आठ आरोपियों को गिरफ्तार तथा दो नाबालिग को निरुद्ध किया। कोटगेट पुलिस ने सिकंदर अली, अमन खान, साजिद पंवार, सलमान पंवार, दुष्यंत पूनिया, अभिषेक, राकेश, बालकिशन, सुमित दास, मोहित वाल्मीकि, मोहम्मद असरफ, नवरत, सुशील कुमार बन्ना, संजय उर्फ संजू, जितेश मोदी, मोहम्मद अयुब को गिरफ्तार किया है। हत्या का प्रयास, लूट व मारपीट के प्रकरणों में आदतन अपराधी सिकंदर अली की हिस्ट्रशीट तैयार कर आदेश के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवाई गई है। इसी तरह, मुक्ताप्रसाद पुलिस ने इस अभियान के तहत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया। जिसमें समीर उर्फ आंटिया उर्फ बच्चिया, सन्नी यादव उर्फ आकाश राजोरिया, विश्वजीतसिंह उर्फ विशु, विजय बारूपाल उर्फ गणेश उर्फ गौतम दो नाबालिकों को निरुद्ध किया गया। वहीं शांतिभंग के आरोप में पप्पु राजवंशी, हरिश कुमार यादव, शाहरनवाज, शाहरूख खान को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26