
एसओजी की बड़ी कार्रवाई : डमी कैंडिडेट बैठाकर पास हुए 3 ट्रेनी एसआई को किया गिरफ्तार, एग्जाम देने वाले बीकानेर के वीडियो को भी पकड़ा




एसओजी की बड़ी कार्रवाई : डमी कैंडिडेट बैठाकर पास हुए 3 ट्रेनी एसआई को किया गिरफ्तार, एग्जाम देने वाले बीकानेर के वीडियो को भी पकड़ा
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 3 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम पास कराने वाले VDO को भी पकड़ा है। सिग्नेचर और राइटिंग मिसमैच मिलने पर तीनों ट्रेनी एसआई पकड़ में आए है। एसओजी टीम गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी (30) पुत्र माधाराम निवासी झंवर (जोधपुर), चेनाराम (30) पुत्र हरिराम जाट निवासी करड़ा (जालोर) और अशोक कुमार (30) पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी सांचौर (जालोर) को अरेस्ट किया है।
ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी (मेरिट क्रमांक-234) राजसमंद की रिजर्व पुलिस लाइन, चेनाराम (मेरिट क्रमांक-251) उदयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन और अशोक कुमार (मेरिट क्रमांक-154) उदयपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे। एसओजी ने गिरफ्तार तीनों आरोपी ट्रेनी एसआई को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
ग्राम विकास अधिकारी ने दिया था एग्जाम
एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) अशोक कुमार ने रिटन एग्जाम दिया था। एसओजी ने गुरुवार को डमी कैंडिडेट अशोक कुमार (30) पुत्र जीवनराम खींचड़ निवासी बज्जू (बीकानेर) को अरेस्ट किया था।
एसओजी टीम गिरफ्तार ट्रेनी एसआई चेनाराम और अशोक कुमार से पूछताछ कर उनकी जगह एग्जाम में बैठने वाले डमी कैंडिडेट के बारे में पता लगाने के प्रयास कर रही है।




