अवैध डोडा पोस्त तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब पांच करोड़ का अवैध नशा पकड़ा

अवैध डोडा पोस्त तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब पांच करोड़ का अवैध नशा पकड़ा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के बिक्री और परिवहन के एक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड रुपए की लागत का 3729 किलो डोडा पोस्त का चूरा जब्त किया है। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नागौर शहर के बीकानेर रोड स्थित कृषि महाविद्यालय के पास 27 नवम्बर को एक ट्रक में से बिस्किट के कार्टन की आड़ में 129 कट्ट्टों में भरा कुल 3279. 800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया गया। इसकी बाजार की कीमत लगभग 5 करोड रुपए आंकी गई है। एसपी नारायण टोगस के अनुसार, कोतवाल रमेन्द्र सिंह को जरिए मुखबिर ने सूचना दी कि कृषि महाविद्यालय के सामने बीकानेर रोड़ नागौर पर खड़े मिनी ट्रक में डोडा पोस्त हो सकता है। इस पर उसकी तलाशी ली गई तो बिस्कुट पैकेट से भरे कागज के कार्टून की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर और मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |