Gold Silver

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर तीन तस्करों को दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर तीन तस्करों को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ और खाजूवाला क्षेत्र में नशे का व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। छत्तरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस के अनुसार- छतरगढ़ के लूणखां के चक 16 एलकेडी में कार्रवाई के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोककर पुलिस ने पड़ताल की। गाड़ी में डोडा पोस्त मिला था। डोडा पोस्त रखने के मामले में गोविंद सिंह (32) पुत्र नरसिंह राजपुरोहित, अशोक सिंह (25) पुत्र नरसिंह राजपुरोहित, परमेश्वर उर्फ प्रेम (19) पुत्र मगाराम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों शिवनगर गांव पुलिस थाना पूगल के रहने वाले हैं। इससे पहले भी पूगल, छत्तरगढ़ और खाजूवाला में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं। पंजाब के पास होने के कारण सबसे ज्यादा मामले खाजूवाला में सामने आ रहे हैं। ग्रामीण चकों से होते हुए तस्कर बीकानेर से आगे जा रहे हैं। खाजूवाला मुख्य मार्ग के बजाय नहर किनारे या फिर अंदरुनी गांव व चक के रास्तों को तस्करी का रास्ता बना दिया है।

 

Join Whatsapp 26