अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कैंटर से अवैध देसी शराब के 44,400 पव्वे जब्त, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कैंटर से अवैध देसी शराब के 44,400 पव्वे जब्त, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब की तस्करी व संदिग्ध नकदी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज हनुमानगढ़ जिले की पल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध देसी शराब के 925 कार्टन सहित एक कैंटर को जब्त किया है। कार्टन में देसी शराब के 44 हजार 400 पव्वे भरे हुए थे। पुलिस ने कैंटर ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध धंधों की धरपकड़ हेतु बीकानेर रेंज आईजी और एसपी डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। नोहर सेक्टर एएसपी सुभाषचंद्र शर्मा और सीओ के सुपरविजन में मेरे द्वारा मय टीम कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार पल्लू थानाप्रभारी विजेन्द्र शर्मा ने पुलिस टीम सहित अर्जुनसर तिराहा पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर कैंटर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें शराब भरी हुई मिली। पुलिस ने ड्राइवर से शराब के संबंध में पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने कैंटर ड्राइवर को हिरासत में लेकर कैंटर को मय शराब जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में कैंटर ड्राइवर की पहचान रामुतार सोलंकी (30) पुत्र लालाराम खटीक निवासी हमीरपुर पुलिस थाना हरसोरा जिला कोटपूतली के रूप में हुई। पुलिस ने कैंटर से 925 कार्टन में 44 हजार 400 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर ड्राइवर के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |