
बीकानेर में अवैध बाल वाहिनियों पर बड़ी कार्रवाई: इतने वाहनों के पंजीयन कर दिए निलंबित




बीकानेर में अवैध बाल वाहिनियों पर बड़ी कार्रवाई: इतने वाहनों के पंजीयन कर दिए निलंबित
बीकानेर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध व नियम विरुद्ध संचालित बाल वाहिनी वाहनों पर शिकंजा कस दिया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या के अनुसार, जिले में पंजीकृत 664 बाल वाहिनी वाहनों की गहन जांच की जा रही है, जिसके तहत पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इसमें नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 76 वाहनों के चालान बनाए गए, जबकि गंभीर अनियमितताओं पर 129 वाहनों के पंजीयन निलंबित किए गए हैं।
विभाग की ओर से बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी कई स्कूल संचालक एवं वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम 1988, विभागीय आदेश सं. 23/2017, तथा सड़क सुरक्षा मानकों की पालना नहीं कर रहे थे। ऐसे वाहन बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे। इसी को देखते हुए विभाग ने विशेष निरीक्षण दल गठित कर अभियान शुरू किया है। अवैध रूप से चल रहे ऑटो, टैक्सी, टाटा मैजिक, बस एवं मिनी बस जैसे वाहनों पर भी कार्रवाई जारी है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




