
बीकानेर: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार




बीकानेर: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पुलिस ने ईदगाह बाड़ी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते पीयूष सुथार (20) पुत्र राजेंद्र सुथार, निवासी विश्वकर्मा मंदिर के सामने वाली गली, बंगलानगर को रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ, जिसके लिए उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।




