
बड़ा हादसा : रेस्टोरेंट की छत गिरी, मची अफरा-तफरी, एक की मौत, संचालक हुआ फरार





बड़ा हादसा : रेस्टोरेंट की छत गिरी, मची अफरा-तफरी, एक की मौत, संचालक हुआ फरार
जयपुर। जयपुर में हरिशंकर रेस्टोरेंट में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। सालों पुरानी पट्टियों से बनी रेस्टोरेंट की छत गर्मी के कारण अचानक गिर गई। सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ACP सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सांगानेर पुलिया के पास हरिशंकर रेस्टोरेंट नाम से यह रेस्टोरेंट पिछले कई सालों से चल रहा है। शाम करीब 7:30 बजे रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से की पट्टियों की छत अचानक टूटकर गिर गई, जिससे एक व्यक्ति मलबे के नीचे दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के प्रयास जारी हैं।
ASI गोपाल ने बताया कि हरिशंकर रेस्टोरेंट की छत गिरने से मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे को हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। राहत कार्य को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने मशक्कत के बाद हटाया।




