राजस्थान में बड़ा हादसा : चलती बस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 16 यात्री झुलसे, फायर ऑफिसर बोले- 10-12 लोगों की मौत की आशंका

राजस्थान में बड़ा हादसा : चलती बस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 16 यात्री झुलसे, फायर ऑफिसर बोले- 10-12 लोगों की मौत की आशंका

राजस्थान में बड़ा हादसा : चलती बस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 16 यात्री झुलसे, फायर ऑफिसर बोले- 10-12 लोगों की मौत की आशंका

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए।

हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग झुलस गए। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं।

बस में 57 लोग सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हादसा जैसलमेर के थईयात गांव के पास हुआ। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा।

बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा।

देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे।

राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए।

देचू थाना पुलिस की ओर से जैसलमेर बस के घायलों को 7-8 एंबुलेंस से जोधपुर रेफर किया गया है। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव का कहना है- जैसलमेर से गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। वहां महात्मा गांधी हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज जारी है। घायलों में अधिकांश 70 फीसदी तक झुलसे हुए हैं।

मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भी मामले की जानकारी दी हैं।

हालांकि जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से अभी तक 16 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |