
बीकानेर में बड़ा हादसा, कार के ऊपर गिरा ट्रोला, चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां कार के ऊपर एक ट्रॉला गिर गया। जिससे कार में सवार सभी लोग ट्रॉले के नीचे दब गए। पुलिस के अनुसार कार में चार-पांच लोगों के होने की आशंका है। यह हादसा पलाना-देशनोक पुल पर हुआ है। जहां एक कार पर राखी से भरा ट्रोला पलट गया। हादसे की सूचना मिलने पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ट्रोले को खाली करवाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार ट्रोले को खाली करवाकर हटाया जाएगा, उसके बाद ही कार में सवार लोगों की संख्या की पता चल पाएगा। आशंका जताई जा रही है कि कार में चार-पांच लोग हो सकते है। हादसे के बाद पुल के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया।


