[t4b-ticker]

टला बड़ा हादसा: स्लीपर बस विद्युत लाइन से टकराई

टला बड़ा हादसा: स्लीपर बस विद्युत लाइन से टकराई

बीकानेर। करणी माता मंदिर की ओर जा रही एक स्लीपर बस विद्युत लाइन से टकरा गई। हालांकि , दैवयोग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस बालिका विद्यालय के पीछे से गुजरते समय लाइन को छू गई और लाइन टूट कर बस पर ही गिर गई थी। स्थानीय दुकानदार किशन दान ने तुरंत घटना की सूचना पार्षद मनोज सिंह बारठ को दी। पार्षद ने विद्युत विभाग को बताया। विभाग ने भी तत्परता बरतते हुए तुरंत ही टीम को भेज दिया, जिससे बस में मौजूद सभी 30-35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस कार्य में विद्युत विभाग के गोपाल गहलोत और उनकी टीम ने पूरा सहयोग किया।

Join Whatsapp