
बड़ा हादसा टला, सिलेंडर गोदाम के अंदर खड़े वाहन में लगी आग






बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में एलपीजी गैस सिलेंडर गोदाम में बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, इस गोदाम के परिसर खड़े डिलीवरी वाहन में आग लग गई और तेज लपटों के साथ ही भयावह हालात बन गए। समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। दरअसल, खाजूवाला के पास ही दो कालूवाला में गोदारा इंडेन गैस एजेंसी के गैस सिलेंडर गोदाम है। यहां से हर रोज एक छोटे वाहन में सिलेंडर भरकर खाजूवाला व आसपास के एरिया में पहुंचाया जाता है। शुक्रवार शाम तक सब कुछ सामान्य था लेकिन अंधेरा होने के साथ ही इस वाहन में आग लग गई। आग धीरे धीरे बढ़कर गाड़ी के डीजल टैंक तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने भयावह रूप ले लिया। तब तक लोग मौके पर पहुंच गए। आग इतनी बढ़ चुकी थी कि उसके पास जाकर बुझाया नहीं जा सकता था। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर लाकर इस वाहन पर डाला। इसके बाद आग बुझ सकी। जहां वाहन खड़ा था, उससे कुछ फीट की दूरी पर ही सिलेंडर पड़े थे। सभी को चिंता था कि अगर आग गोदाम के अंदर पहुंच गई तो भारी नुकसान हो सकता है। इसी कारण सभी ने इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करके आग पर काबू पाया। घटना के बाद कालूवाला में अफरातफरी मच गई।


