[t4b-ticker]

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट शहीद

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट शहीद

खुलासा न्यूज़। दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। एयरफोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है।

वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस का पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा। वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस विमान सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फॉल में चला गया। जब विमान अचानक नीचे की तरफ गोता लगाता है, तो शरीर पर गुरुत्वाकर्षण के उलटी दिशा में जोर पड़ता है। इस वक्त पायलट को लगता है कि वह सीट से ऊपर उठ रहा है।

इससे क्या होता है?

सिर की ओर खून तेजी से जाता है
चक्कर और धुंधलापन आ सकता है
कुछ सेकंड में विमान का कंट्रोल मुश्किल हो जाता है।

Join Whatsapp