मजार में अश्लील वीडियो बना कर लूट कराने के मामले में संलिप्त युवती गिरफ्तार

मजार में अश्लील वीडियो बना कर लूट कराने के मामले में संलिप्त युवती गिरफ्तार

घड़साना। करीब सवा माह पूर्व अनूपगढ़ रोड स्थित चक एक एसटीआर की एक मजार में अश्लील वीडियो बना कर लूट करने के मामले में संलिप्त गैंग में शामिल युवती को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कथित बाबा गुरदीप सिंह जट सिख, चेला गुरदीप सिंह मजहबी, अनोप कुमार, राजू, अमनज्योत कौर उर्फ रमन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं। वहीं वीडियो बनाने में संलिप्त मुख्य आरोपी जस्सी कौर उर्फ गुरविन्द्र कौर को पूछताछ के लिए नोटिस देकर थाने में तलब किया। जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जस्सीकौर को मजार ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक करवाई। कानूनी औपचारिकताऐं पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया। जस्सी कौर की दो बार शादी हो चुकी है। पहल शादी सात केपीडी रावला में हुई थी। पहले पति के पास उसके दो बच्चे भी है। जबकि तलाक लेने के बाद दूसरी शादी पीलीबंगा के सहजीपुर में हुई थी। एक माह पति के साथ रहने के बाद तलाक ले लिया। वह धन कमाने के लिए अश्लील वीडियो बनाने की कथित गैंग में शामिल हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रकरणों में पंचायती करा कर धन वसूलने में सहयोग करने वाले एक जने की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अश्लील वीडियो बना कर लूट करने के षड्यंत्र रचने, बंधक बना कर मारपीट करने आदि के आरोप में खाजूवाला क्षेत्र के नत्थासिंह जटसिख ने 12 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। जांच पड़ताल में पुलिस ने कई तथ्य उजागर किए हैं। नत्था सिंह ने आरोप लगाया था कि पूर्व योजना के तहत एक युवती मोहजाल का नाटक करते हुए पीडि़त पुरुष को वस्त्रहीन करने के बाद स्वयं वस्त्रहीन हो जाती है। इसी दौरान इशारा पाकर फर्जी मां बन कर एक महिला कमरे में प्रवेश करती है। युवती की फर्जी मां द्वारा शोर मचाने पर मजार में अन्य लोग भी युवती का फर्जी भाई, रिश्तेदार बन मारपीट करते हैं। नत्थासिंह को आरोपियों ने तीन दिन बंधक बना कर रखा तथा एक लाख रुपए देने की मांग को लेकर मारपीट की। नत्थासिंह से साढे सोलह हजार रुपए छीन लिया, जबकि 11 हजार रुपए एटीएम कार्ड से निकाल लिए। बीस हजार रुपए उसके भाई को खाजूवाला से यहां बुला कर<ड्ढह्म् />हड़प लिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |